आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि Shriram Mandir, CM Yogi और STF Chief को बम (Bus) से उड़ाने की मिली धमकी। बता दे की धमका भरा E-mail Bharatiya Kisan Manch के National President Devendra Tiwari को भेजा गया। देवेंद्र (Devendra) को भी मारने की धमकी दी गई है। साथ ही आपको बता दें कि E-mail भेजने वाले ने खुद को ISI से जुड़ा बताया है। जिसके बाद UP-112 के Inspector की तहरीर पर Sushant Golf City Police Station में FIR दर्ज की गई और साथ ही पुलिस के साथ ATS को प्रकरण की जांच में लगाया गया। फिलहाल, E-mail करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है।
साथ ही वही आपको सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह भी बता दे की FIR UP-112 में तैनात Inspector Sahendra Kumar ने यह मामला दर्ज किया है। वही, FIR के मुताबिक, Devendra Tiwari ने UP-112 को एक शिकायत एक्स (ट्विटर) (X (Twitter)) पर टैग की। जिसमें बताया गया कि आईएसआई (ISI) के zuber khan की तरफ से उनको 27 December की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक E-mail भेजा गया। जिसमें लिखा था कि CM Yogi, STF Chief Amitabh Yash ने जीना हराम कर रखा है। तुम भी (Devendra Tiwari) बहुत गो सेवक बने हो। इसलिए, सभी को बम (Bus) से उड़ा दिया जाएगा। वही, साथ ही अयोध्या (Ayodhya) के Shri Ram Temple को भी उड़ाएंगे। इसकी जिम्मेदारी ISI ले रहा है।