Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Breaking- प्रदेश के तीनों ऊर्जा निगमों में अगले 6 हड़ताल पर रहेगा प्रतिबंध, पूर्व से लागू एस्मा की अवधि आगे बढ़ाई

Uttarakhand News- प्रदेश के तीनों ऊर्जा निगमों (Energy Corporations) में अगले 6 माह हड़ताल पर प्रतिबंध रहेगा। बता दे की शासन (Government) ने पूर्व से लागू एस्मा (Esma) की अवधि आगे बढ़ा दी है। इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद अब ऊर्जा निगमों (Energy Corporations) ने भी आदेश जारी कर दिया है।

बता दे की ऊर्जा निगमों (Energy Corporations) में पूर्व की हड़ताल के मद्देनजर शासन ने Uttar Pradesh essential services का अनुरक्षण अधिनियम 1966 (उत्तराखंड (Uttarakhand) में यथाप्रवृत्त) लागू की हुई थी। इसकी अवधि खत्म होने के साथ ही दोबारा 6 माह के लिए एस्मा (Esma) लागू कर दी गई है।

साथ ही वहीं Secretary Energy R Meenakshi Sundaram की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आपको बता दें कि लोकहित में UJVNL, UPCL और पिटकुल (Pitkul) में सभी श्रेणी की सेवाओं में हड़ताल निषिद्ध (Strike Prohibited) कर दी गई है। इसकी अवधि आगामी 6 माह तक होगी। इस दौरान हड़ताल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

Related posts

उत्तराखंड भाजपा में मचा घमासान, सदस्यता अभियान के दिखने लगे रूझान, क्या पार्टी को होगा नुकसान ?

doonprimenews

बड़ी खबर: पहाड़ से मैदान तक भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार, मैदानों में धूलभरी आंधी चलने की भी चेतावनी

doonprimenews

पहाड़ पर बारिश और बर्फबारी के आसार, उत्तराखंड में सोमवार से बदलेगा मौसम का मिजाज

doonprimenews

Leave a Comment