Demo

आज की यह खबर उत्तर प्रदेश से है. जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि Prime Minister Narendra Modi के मथुरा (Mathura) आगमन से East District Police व Administration को Intelligence Agencies द्वारा बड़ी साजिश का इनपुट दिया गया है। बता दे की इनपुट के आधार पर Administration ने 2 स्थानों को No Flying Zone घोषित कर दिया है। कांग्रेस (Congress) के District Head को नजरबंद किया गया है।

साथ ही वही Intelligence Agencies द्वारा बताया गया है कि विरोधी पार्टियों द्वारा PM का विरोध करने के लिए काले गुब्बारे उड़ाने की संभावना है। साथ ही Terrorist Organizations व अन्य राष्ट्र विरोधी संगठनों द्वारा भी ऐसा कोई कृत्य किए जाने की संभावना है। वही, ऐसे में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने प्रशासन को पत्र लिखा।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पत्र का संज्ञान लेते हुए Administration ने Brajraj Festival Place तथा Sri Krishna Birthplace के आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र को No-flying Zone घोषित कर दिया है। इसके अलावा जन्मभूमि को अभेद किले के रूप में तब्दील कर दिया है। साथ ही वहीं यहां NSG Commandos, Sniper, SPG तैनात की गई है। वहीं, DM Mathura Shailendra Kumar Singh ने बताया कि इनपुट के आधार पर 2 स्थानों को No Flying Zone घोषित किया गया है।

Share.
Leave A Reply