आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Agra-Moradabad Highway पर Bhakrauli Village के पास रात में चेकिंग को निकले PRV पर तैनात Inspector Milap Singh (55) की बाइक छुट्टा पशु से टकरा गई। हालांकि, जिस हादसे में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव मैनपुरी ले गए। वही, Kurawali police station under district Mainpuri के Village Nanamau निवासी Milap Singh Police में दरोगा थे।
बता दें कि वर्तमान में उनकी तैनाती संभल के बहजोई में पीआरवी कार्यालय पर थी। शनिवार की रात Inspector Milap Singh बाइक से PRV की ड्यूटी चेक करने के लिए निकले थे। हालांकि, Moradabad-Agra Highway पर धनारी क्षेत्र में Village Bhakrauli के पास अचानक उनकी बाइक के सामने छुट्टा पशु आ गया। छुट्टा पशु से बाइक टकराने पर वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि घटनास्थल पर एकत्र लोगों ने हादसे की सूचना PRV Police को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें गंभीर हालत में Gunnaur CHC में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में Aligarh के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, Aligarh में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को अलीगढ़ से सीधे मैनपुरी के लिए ले गए।