Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि City Police Station क्षेत्र स्थित Rishikul के Shree Guest House में पुलिस ने छापा मारकर 4 महिलाओं सहित 7 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। बता दे की Anti Human Trafficking Squad और Mayapur की टीम सभी को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
साथ ही वही आपको बता दें कि Guest house के रजिस्टर में किसी की भी एंट्री नहीं की गई थी। पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह सूचना मिली थी Rishikul में Shree Guest House में देह व्यापार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको यह भी बता दें कि यहां एक प्रेमी युगल के साथ ही 2 महिलाएं और 2 अन्य पुरुष कमरों में आपत्तिजनक हालत मिले। जिसके बाद पुलिस सभी को लेकर Mayapur Chowki रवाना हो गई। वहीं, Kotwali in-charge Bhavna Kainthola ने बताया कि जांच चल रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।