Demo

आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Sahara Group के Chairman Subrata Roy का मंगलवार को निधन हो गया. बिहार में जन्मे Subrata Roy ने Mumbai में 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. काफी लंबे समय से Subrata Roy बीमार चल रहे थे. वहीं, सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि आज यानी बुधवार को Subrata Roy के पार्थिव शरीर को Lucknow के Sahara City में लाया जा सकता है. साथ ही वही आपको बता दें कि Subrata Roy का जन्म बेशक बिहार में हुआ था, लेकिन उत्तर प्रदेश को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बनाया था.

साथ ही आपको बता दें कि Subrata Roy के निधन पर Samajwadi Party ने ट्वीट कर कहा, “सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि !”

बता दे की Subrata Roy Sahara का जन्म 10 June 1948 को हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था.

Share.
Leave A Reply