उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश में Government Schools में कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अब हर महीने मासिक परीक्षा के स्थान पर साल में 4 परीक्षाएं होंगी। बता दे की 2 परीक्षाएं Half Yearly Exam से पहले और 2 इसके बाद होंगी।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Education Director Seema Jaunsari ने इस संबंध में सभी Chief Education Officers को निर्देश जारी किया है। वहीं, Director of Education ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए कहा, कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्रों की पहली परीक्षा May माह में Monthly Exam के स्थान पर पहली इकाई परीक्षा होगी। इसके बाद August में दूसरी इकाई परीक्षा होगी।
साथ ही वहीं October में Half Yearly Exam के बाद November व December में तीसरी और चौथी परीक्षा होगी। इसी तरह कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं की October में Half Yearly Exam से पहले May व August में परीक्षा होगी, जबकि दो अन्य परीक्षाएं November व December में होगी।
वहीं, कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के छात्रों की पहली परीक्षा July एवं दूसरी परीक्षा August में होगी। अक्तूबर में Half Yearly Exam के बाद तीसरी परीक्षा November व चौथी December में होगी। निर्देश में अधिकारियों को कहा गया कि मासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाएं तय समय में कराई जाएं।