Demo

*दिनाँक – 18/10/23*

*गौकशी, अवैध पशु कटान,बिक्री में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देशों पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*अवैध पशु कटान,बिक्री में लिप्त 03 अभियुक्तों को अवैध पशु मांस के साथ किया गया गिरफ्तार*

*पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत*

*गौकशी, अवैध पशु कटान,बिक्री जैसे अपराधों को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, ऐसे सभी अपराधी जाएंगे सलाखों के पीछे,होगी कड़ी कार्यवाही :- एसएसपी देहरादून*

*थाना सहसपुर*

एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान कर बूचड़खाने चलाने व बिना लाइसेंस के मांस का विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुशहालपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर आज दिनांक-18.10.2023 को थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम खुशहालपुर में साजिद पुत्र सादिक की दुकान पर छापा मारकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस का विक्रय करने पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस टीम ने 304 किलोग्राम अवैध भैंस का मांस बरामद किया। दुकान स्वामी साजिद पुत्र सद्दीक को वांछित कर उपरोक्त चारों के *विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम* में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कब्जे में लिये गये कुल 304 कि०ग्रा० अवैध मांस को गढ्ढा खोदकर दबाया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- दिलशाद पुत्र जिंदा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष

2- साजिद पुत्र हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 38 वर्ष

3- कुर्बान पुत्र फैयाज निवासी ग्राम संसारपुर थाना बेहट, जनपद सहारनपुर, उम्र 40 वर्ष

यह भी पढ़े -*Big Breaking- नशे का टीका लगाने से रोकने पर 2 परिवारों में हुई खूनी झड़प, झड़प में 6 लोगों के घायल होने की खबर आई सामने*

*वांछित अभियुक्त*1- साजिद पुत्र सद्दीक नि0 – ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून,

Share.
Leave A Reply