Demo

खबर उत्तराखंड से जहाँ गुलदार के हमलों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को श्रीनगर के कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े -*Chamoli :बदरीनाथ धाम पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद*


बता दें कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस वर्ष अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। वहीं, वर्ष 2000 से अब तक गुलदार के हमले में 514 लोगों की जान गई है, जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं। वहीं, वर्ष 2000 से अब तक 1741 गुलदारों की मौत रिकॉर्ड में दर्ज है।

Share.
Leave A Reply