देहरादून में दो युवकों को सड़क पर रील बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों युवकों ने शिमला बाईपास चौक स्थित सेंट ज्यूड्स चौक पर बीच सड़क पर खाट बिछाकर वीडियो बनाया था। वीडियो में एक युवक खाट पर लेटकर चादर ओढ़े हुए दिखाई दे रहा है। बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है।
रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 8, 2023
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था। pic.twitter.com/luWiPs9OP5
पुलिस ने वीडियो की पड़ताल की तो युवकों का पता चल गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गौरव कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी निवासी मेहुवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों युवकों के खिलाफ धारा 283 (यातायात या अन्य कार्यों में बाधा डालने के लिए बल का प्रयोग), 34 (सामूहिक अपराध) और आईटी एक्ट की धारा 66 (क) (आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि युवकों ने सड़क पर खाट बिछाकर वीडियो बनाने से यातायात में बाधा डाली और लोगों को परेशान किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए इस तरह से कानून का उल्लंघन करना गलत है।
इस मामले में लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग युवकों की गिरफ्तारी की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें सजा देने की मांग कर रहे हैं।