Doon Prime News
dehradun

Instagram:युवती ने पहले कुत्ते को पिलाई बीयर फिर इंस्टाग्राम पर वीडियो किया अपलोड, पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज

लोग आजकल मशहूर होने के लिए ऐसे ऐसे कदम उठाते हैं जो या तो किसी की जान लेने का कारण बनते या फिर शर्मिंदगी का प्रतीक। ऐसी ही बर्बरता वाली हरकत एक युवती ने की, युवती ने कुत्ते को पहले बीयर पिलाई और इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। वीडियो जब वायरल हुई तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


जी हाँ,एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई है। इंस्टाग्राम का एक वीडियो लिंक वायरल हुआ था। इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था।


दरअसल जब लिंक खोलकर देखा तो इसमें एक वीडियो रील थी। यह किसी खुश आर्डर नाम के प्रोफाइल ने पोस्ट की हुई थी। वीडियो में एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर बहुत से लाइक थे और इसे प्रसारित भी किया जा रहा था।

यह भी पढ़े –*अगर आप भी बना रहे है 9 से 10सितंबर को दिल्ली जानें का प्लान तो हो जाएं सावधान, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना, देखिये ये रूट डाइवर्ट प्लान*


बता दें की पुलिस ने पाया कि यह फेसबुक और अन्य माध्यमों पर भी वायरल हो रहा था। जांच हुई तो मालूम हुआ कि यह प्रोफाइल खुशी सेमवाल निवासी रेसकोर्स की है। नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Related posts

Dehradun :आईटीबीपी का स्थापना दिवस आज, बतौर मुख्य अतिथि रेजिंग डे परेड में शामिल होंगे गृह मंत्री

doonprimenews

Chamoli accident:एम्स प्रशासन ने चमोली हादसे में झुलसे 11पीड़ितों में से 9को दी छुट्टी,दो पीड़ितों की हालत गंभीर

doonprimenews

देहरादून के एसएसपी ने सभी चौकी प्रभारियों के लिए किए कड़े निर्देश जारी।

doonprimenews

Leave a Comment