Demo

आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे की देश की राजधानी में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। साथ ही वही सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजाम भी पूरे कर लिये गये हैं। इसी क्रम में Delhi Police चाहती है कि सम्मेलन के दौरान यानी 8 से 10 September तक Delhi Metro की सेवाएं सवेरे 4 बजे से शुरू हो जाएं।

बता दे की इसी आग्रह के साथ Delhi के Police Commissioner Sanjay Arora मे DMRC के Director Vikas Kumar को एक चिट्ठी लिखी है। वही, Police Commissioner ने लिखा है कि शिखर सम्मेलन के दौरान समारोह स्थल और आसपास के इलाकों में कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। ऐसे में Delhi Police तथा व्यवस्था से जुड़े अन्य कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने में परेशानी हो सकती है। लिहाजा यदि मेट्रो सेवाएं 3 दिन के लिए सवेरे 4 बजे से शुरू हो पाएं तो बेहतर होगा।

Share.
Leave A Reply