Uttarakhand से खबर आ रही है कि Tourism Department ने प्रदेशभर में दूसरे चरण का निशुल्क Heritage Tourist Guide Training Camp का शेड्यूल तैयार कर लिया है। बता दे की 8 September से शुरू होने वाले शिविर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कहां जा रहा है कि एक शिविर में 30 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं, सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास 18 से 55 साल तक की आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद Tourist Guide का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही वही Additional Director Tourism Poonam Chand ने बताया कि दूसरे चरण में प्रशिक्षण के लिए शेड्यूल जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
वहीं, Kumaon Division में Nanakmatta, Ranikhet, Chaukhutia, Munsiyari, Chaukori, Kausani, Tanakpur, Jageshwar, Garhwal Mandal में Harshil, Chakrata, Mori, Hanol, Lansdowne, Pauri, Karnprayag, Ukhimath, Budhakedar, Gwaldam, Chopta, Joshimath में शिविर लगेंगे। इसकी शुरुआत 8 September से नानकमत्ता से होगी। मार्च 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर तय किए गए हैं।