Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand News- यूटिलिटी (Utility) दुर्घटनाग्रस्त, 15-16 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही यूटिलिटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख-पुकार

Uttarakhand के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं! वहीं, ऐसा ही एक दुर्घटना का मामला Badkot से सामने आ रहा है, जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लुढ़क गया! बता दे की Uttarkashi Tehsil Badkot क्षेत्र में Rajgarhi के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। कहां जा रहा है कि जिस वाहन में 15-16 बच्चे सवार थे, जिन्हें लेकर Utility School छोड़ने जा रही थी। हालांकि, वाहन पलटते ही 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

साथ ही वही जैसे ही सोमवार सुबह आपातकालीन सेवा तथा पुलिस टीम को Rajgarhi के पास एक स्कूल बस पलटने की सूचना मिली तो दोनों ही तुरंत मौके पर पहुंच गए। इससे पहले वाहन के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनते ही ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े। बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं, गनीमत की बात तो यह रही की बड़ा हादसे होने-होने से टल गया।

बता दे की कुछ बच्चों को चोटें आई है। जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्कूल जा रहे सभी बच्चे बनाल पट्टी के थानकी और भानी गांव के हैं। हादसे के बाद से बच्चे डरे हुए हैं।

Related posts

Uttarakhand में एक बार फिर बढे Corona केस,पिछले 24 घंटे में मिल गए इतने नए मरीज

doonprimenews

Chief Minister Pushkar Singh Dhami द्वारा राज्य स्थापना दिवस के शुभ मौके पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

doonprimenews

उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी की सीबीआई जांच वाली याचिका नैनीताल हाईकोर्ट ने करी खारिज

doonprimenews

Leave a Comment