बड़ी खबर इस वक्त की उत्तराखंड से जहाँ आज यानी गुरुवार को प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक होनी है।आज होने वाली इस बैठक में सर्विस सेक्टर नीति पर मुहर लगेगी।इस नीति में निवेशकों को किस तरह से आकर्षित किया जाए इसको लेकर प्रावधान प्रस्तावित किए गए हैं।
बता दें की ये बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में होनी है।और उद्यान विभाग की भी कोशिश रहेगी की वे सेब नीति का प्रस्ताव भी इस बैठक में लाएं। इसी के साथ बैठक में आवास,वन, शहरी विकास,स्वास्थ्य एवं शिक्षा समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होने की भी संभावना है।बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर भी बातचीत हो सकती है।