Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Weather Update- इन 8 जिलों में अगले 2 दिन तक रहेगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी, देहरादून समेत इन जिलों के स्कूल भी रहेंगे बंद

आज का मौसम कुछ ऐसा रहने वाला है. बता दें कि इन 2 दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है। वही, मौसम के मुताबिक बताया जा रहा है कि 8 Districts के Red Alert के साथ ही 5 Districts में बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है।

साथ ही वही मौसम के हाल को देखते हुए कहा जा रहा है कि प्रदेशभर में 2 दिन तक भारी बारिश की आशंका है। तो वही Meteorological Center के Director Bikram Singh ने बताया, 23 और 24 August को 8 Districts Tehri, Dehradun, Haridwar, Pauri, Bageshwar, Champawat, Nainital और Udham Singh Nagar District में बारिश का Red Alert जारी किया गया है। वहीं, Uttarkashi, Chamoli, Rudraprayag, Pithoragarh और Almora में बारिश का Yellow Alert है।

उन्होंने कहा कि इन 2 दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है। वहीं, पिछले दो दिनों से कई स्थानों पर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है। साथ ही भूस्खल की घटनाएं भी बढ़ी हैं।

इन 5 जिलों के स्कूल रहेंगे बंद

बता दे की बारिश के Red Alert को देखते हुए Haridwar, Tehri, Dehradun, Bageshwar और Nanital में 23 August बुधवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी Government और Private Schools में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही समस्त Anganwadi Centers में भी अवकाश रहेगा।

Related posts

24घंटे में तीन जिलों में बारिश -बर्फबारी की संभावना, ऊंचाई वाले इलाकों में बिजली गिरने के भी आसार

doonprimenews

किसानों के मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस का हल्ला बोल, सितारगंज में करन माहरा तो हरिद्वार में हरीश रावत करेंगे नेतृत्व

doonprimenews

24 घंटे के अंदर रायपुर पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलासा, लेफ्टिनेंट कर्नल निकला हत्यारा , जानिए पूरा मामला

doonprimenews

Leave a Comment