Doon Prime News
dehradun

Dehradun :रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को मुख्यमंत्री धामी ने दी सौगात, मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना को स्वीकृति प्रदान की

रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री धामी ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। जी हाँ मुख्यमंत्री ने महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के रूप में तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना का संचालन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।


बता दें की प्रदेश में वर्तमान में तमाम महिला समूह कार्यरत हैं। जिनके द्वारा विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है। हालांकि, कई बार इनको सही बाजार न उपलब्ध होने के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

यह भी पढ़े -*Nainital :हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, बीडी पांडेय अस्पताल की भूमि पर हुए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा*


दरअसल,इस योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत तमाम महिला समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकास खंड में महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शनी लगवाकर महिला समूहों को विपणन के लिए समुचित अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री को ब्लॉक स्तर पर बाजार मिलने से जहां उनको अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच मिल सकेगा, वहीं दूसरी ओर उत्पादों को एक नई पहचान भी मिलेगी।

Related posts

Big Breaking- युवक ने नाबालिग बालिका के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बहला फुसलाकर ले गया मेरठ, पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिए क्या है पूरा मामला

doonprimenews

Rishikesh :कैंसर से जंग लड़ रही पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए ऋषिकेश पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, गंगा में लगाई डुबकी

doonprimenews

Global Investors Summit: सम्मेलन को मुकाम तक पहुंचाने में ये रहे सूत्रधार, हाई पावर कमेटी का किया गया था गठन।

doonprimenews

Leave a Comment