Doon Prime News
nation sports

Asia Cup 2023 Live Streaming : कब और कहां होंगे एशिया कप के मैच, इस बार जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें बिलकुल मुफ्त

Asia Cup 2023 Live Streaming : एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्‍त से होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन आप जियो सिनेमा पर नहीं देख सकेंगे। आइये जानते हैं DOON PRIME NEWS के इस आर्टिकल के माध्यम से कि आप कहां और कब इस टूर्नामेंट की लाइव स्‍ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्‍ट मुफ्त में देख सकते हैं?

बता दें कि एशिया कप के अब तक कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं। आखिरी टूर्नामेंट 2022 में खेला गया था, जो टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ था। एशिया कप 2022 के खिताब पर श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए कब्‍जा किया था। वहीं, टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल रही है, उसने सर्वाधिक 7 बार खिताब पर कब्‍जा किया है।

कहां देखें एशिया कप 2023 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप 2023 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। बता दें कि दो महीने पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार ने यूजर्स के लिए एशिया कप 2023 के मैच फ्री दिखाने की घोषणा की थी। इस तरह अब आपको डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर डिस्क्रिप्‍शन लेने की आवश्‍वकता नहीं है।

कहां देखें एशिया कप 2023 का लाइव प्रसारण

एशिया कप 2023 के सभी मैचों के अधिकार स्‍टार स्पोर्ट्स के पास है। ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्‍न चैनलों पर विभिन्‍न भाषाओं में लाइव टेलीकास्‍ट देख सकेंगे।

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (दोपहर 3:30 बजे से)

31 अगस्त – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)

2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)

3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (दोपहर 1:30 बजे से)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)

5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (दोपहर 3:30 बजे से)

6 सितंबर – ए1 बनाम बी2, लाहौर, (दोपहर 3:30 बजे से)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)

10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)

12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)

14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)15 सितंबर – ए2 बनाम बी2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)17 सितंबर – टीबीसी बनाम टीबीसी, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)

Related posts

CM Yogi Adityanath- एक शख्स ने Chief Minister Yogi से मिलने के लिए की कुछ अजीब हरकत, जिसे जान आप हो जायेंगे हैरान

doonprimenews

बंगाल में 2024 के आम चुनाव में ‘एबार 25 पार’ का लक्ष्य,पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी से गौतम गंभीर हुए प्रभावित, कहा – सूर्य को नंबर 3पर प्रमोट करना चाहिए

doonprimenews

Leave a Comment