Demo

खबर पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर व सचिन की स्टोरी हर जगह छाई हुईं है। इसी के साथ अब सीमा हैदर के राजनीति व फिल्मों में आने की भी चर्चा है। इन सबके बीच सीमा हैदर-सचिन की स्टोरी के ऊपर उत्तराखंड के इस गायक ने गाना बना दिया।

यह भी पढ़े –*Dehradun :भारतीय सैन्य विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक हुई घोषित, जानिए कब और कहाँ आयोजित होगी परीक्षा*


बता दें की सीमा-सचिन पर कुमाऊनी भाषा में गाये गये गाने ‘सीमा हैदर तेरे प्यार में खेलू पबजी…’ को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। गाना इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाया हुआ है। गाने में सीमा हैदर के पाकिस्तान में प्यार, सचिन से पबजी खेलते-खेलते प्यार और भारत आने से लेकर अब तक की स्टोरी को गाने के जरिए बयां किया गया है।

Share.
Leave A Reply