Doon Prime News
nation

Nitin Desai: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, लगान-देवदास से हुए थे फेमस

Nitin Desai Suicide: फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार यानी 2 अगस्त को खुदकुशी कर ली। उन्होंने मुंबई के नजदीक करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।

ND स्टूडियों के मालिक नितिन देसाई ने अपने करियर में 250 एड फिल्में 180 फिल्में और 100 टीवी शोज में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया है।


फिल्म इंडस्ट्री में उनके इस योगदान के लिए उन्हें 4 नेशनल 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानिक किया गया है।
भारत में सबसे बड़ा फिल्म सेट बनाने का रिकॉर्ड नितिन देसाई के पास ही है।

एडवरटाइजिंग एजेंसी ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप

मई में एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एजेंसी ने कहा था कि 3 महीने तक काम करवाने के बावजूद देसाई ने पैसा नहीं दिया था। हालांकि, नितिन देसाई ने इन आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि एजेंसी पहले भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी है।

Related posts

Big Breaking- अंबाला-देहरादून हाईवे (Ambala-Dehradun Highway)पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से कार टकराने के बाद 4 लोगों की हुई मौत

doonprimenews

देहरादून से शुरू होने जा रही है नई हवाई सेवाएं, जानिए कहां कहां के लिए चलेंगी Flights

doonprimenews

Big Breaking- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इस तारीख को आकर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का करेंगे निरीक्षण

doonprimenews

Leave a Comment