यूपी सरकार ने तीन अफसरों के किए तबादले. बता दे की UP Government ने सोमवार देर रात 3 IPS officers का कर दिया तबादला, हालांकि, Chandauli के SP बनाए गए Vineet Jaiswal का रविवार को हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया। साथ ही वही, UP 112 में तैनात A. elligerson को Varanasi Police Commissionerate में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
साथ ही वही खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Noida Commissionerate में Deputy Commissioner of Police Meenakshi Katyayan को भदोही का SP बनाया गया है। वहीं, भदोही के SP Anil Kumar II को चंदौली का SP बनाया गया है।