Doon Prime News
bageswar

Bageshwar:हिमालय क्षेत्र से सम्बंधित गांवों में बारिश का दौर अभी भी जारी,11से अधिक सड़कों पर यातायात ठप,15हजार लोग प्रभावित

हिमालय क्षेत्र से संबंधित जितने भी गांव हैं उनमें बारिश का दौर अभी भी जारी है। जगह-जगह सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है।भूस्खलन से घरों पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। गधेरे उफान पर आ गए हैं। कपकोट-पिंडारी मोटर मार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन की भेंट चढ़ गया है।


आपको बता दें कि 11 से अधिक सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके कारण करीब 15हजार से अधिक की जनसंख्या भी प्रभावित हुई है। साथी बिजली,पानी आदि समेत अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो रहे हैं।
गौरतलब है की जिले में बीते शुक्रवार की देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। फरसाली वल्ली में पंचायत घर से देली नाला तक रास्ता पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होने लगा है। परमटी निवासी पुष्पा देवी पत्नी स्व. महेंद्र सिंह के मकान के आगे भूस्खलन हो रहा है, जिससे उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है।


तो वहीं दुलम गांव में भूस्खलन के कारण लोग भयभीत हो गए हैं। मोटर मार्ग के किमी सात में जग्यूड़ा के समीप भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए हैं। स्थानीय निवासी धाम सिंह ने बताया कि मलबा हटाया जा रहा है।


वहीं दूसरी ओर सातचौरा-जल्थाकोट किमी दो और तीन, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर किमी चार से 12 और 18, भानी-हरसिंग्याबगड़ किमी दो और तीन, कठपुड़ियाछीना-सेराघाट किमी एक और पांच, कुचौली-मलसूना-टकनार किमी एक और दो, बांसपठान से रावतसेरा किमी एक, काफलीकमेड़ा किमी चार, बड़ेत किमी एक से तीन, सूपी-झूनी किमी तीन और छह पर यातायात प्रभावित चल रहा है।


झूनी गांव में भी दो वर्ष से कट रही सड़क का मलबा गांव में घुसने लगा है। पत्थर, मलबा और पेड़ गिर रहे हैं। रास्तें भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय निवासी गोविंद टाकुली ने जानकारी दी कि स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सड़क से लगभग 250 मीटर क्षेत्र पर अधिक खतरा है। राशन आदि की भी परेशानी होने लगी हैं। गांव में बिजली की सुविधा नहीं है। जिससे ग्रामीणों को प्रकृति के साथ जूझना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े –**मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बोले शिक्षा मंत्री-मेधावी छात्रों से मिले सुझावों की बुकलेट प्रकाशित करेगा शिक्षा विभाग*


मामले में जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया की कपकोट में अधिकतर सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई है। राजस्व की टीम लगातार नुकसान का आकलन कर रही है। अभी तक किसी बड़ी घटना की पुष्टि नहीं है।

Related posts

Bageshwar :उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व प्रत्याशी रंजीत दास ने भाजपा का दामन थामा

doonprimenews

Big breaking :बीजेपी ने फिर लहराया परचम, बागेश्वर में जीत के बाद बोले सीएम धामी -ये जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि

doonprimenews

बड़ी खबर : उत्तराखंड में चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में शराब बरामद, बीजेपी के पदाधिकारी का बताया जा रहा है घर

doonprimenews

Leave a Comment