Doon Prime News
uttarakashi

Uttarakhand :तिलोथ में आज से दो अगस्त तक लगाई गई धारा -144,कूड़ा छंटाई के विरोध में ग्रामीण कर रहे थे हंगामा

खबर उत्तरकाशी नगर पालिका के वार्ड तीन तिलोथ में कूड़ा छंटाई के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। आज गुरुवार से दो अगस्त तक क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी। इस दौरान कूड़ा निस्तारण स्थल के 200 मीटर की परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे।


दरअसल,बुधवार रात को तांबाखाणी से सेग्रीगेशन (कूड़ा छंटाई) के लिए तिलोथ लाए जा रहे कूड़े की भनक लगते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने सेग्रीगेशन मशीन के सामने धरना शुरू कर दिया और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।


मामले में ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी भी हाल में कूड़े की छंटाई तिलोथ में नहीं होने देंगे। हंगामे की सूचना मिलते ही पालिकाध्यक्ष, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पीएससी तैनात की गई।

यह भी पढ़े –*Roorkee :शहर में लगा लम्बा जाम, बीच में फंसी  एंबुलेंस, सूचना पर भी नहीं पहुंचा कोई पुलिसकर्मी तो लोगों ने ऐसे दिया एम्बुलेंस को रास्ता*


बता दें की गुरुवार को फिर ने इसका विरोध करते हुए उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान सहित सीओ प्रशांत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हुई। उसके बाद पुलिस ग्रामीणों को हिरासत में लेकर वाहनों से पुलिस लाइन ले गई। अभी मौके पर कूड़े के दो ट्रक पहुंच चुके हैं। वहीं, अब कूड़े का सेग्रीगेशन शुरू हो चुका है।

Related posts

Tunnel Collapse :दिवाली नहीं होती तो सुरंग में फंसते 400लोग,जानिए सिलक्यारा हादसे की कहानी 60वर्षीय प्रेम लाल की ज़ुबानी

doonprimenews

उत्तराखंड में बारिश ने मचायी तबाही: टिहरी में मलबे की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल, कुमाऊं में कई मार्ग बाधित

doonprimenews

BREAKING NEWS : उत्तरकाशी जिले में दो स्थानों पर बादल फटा, भारी तबाही

doonprimenews

Leave a Comment