Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Breaking- चीन सीमा (China Border) को जोड़ने वाला जोशीमठ मलारी हाईवे पर बार-बार गिर रहा मलबा

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Chamoli district में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से China border क्षेत्र को जोड़ने वाला Joshimath-Malari Highway कई जगहों पर बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। बता दे की Jumma Village के समीप Tamak Nala में रोज मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। कहां जा रहा है कि मंगलवार को भी करीब 6 घंटे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप रही जिससे सेना, ITBP के साथ ही स्थानीय वाहनों की आवाजाही ठप रही।

बता दे की सोमवार रात को China border क्षेत्र में भारी बारिश हुई जिससे Malari Highway पर Tamak Nala में हाईवे बंद हो गया। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तो तमक नाले में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही रुक गई। जिसके बाद Border Roads Organisation की JCB के जरिए हाईवे खोलने का काम शुरू किया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद पूर्वाह्न ग्यारह बजे हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु किया गया।

हालांकि, अभी नाले में टनों मलबा अटका है जो बारिश होने पर फिर से हाईवे पर आ जाएगा। वहीं, BRO के Commander Colonel Ankur Mahajan ने बताया कि हल्की बारिश होने पर भी यहां हाईवे बंद हो रहा है। हाईवे खोलने के लिए मौके पर JCB तैनात है।

Related posts

Loksabha Chunav 2024: उत्तराखंड में मोदी मैजिक के सहारे भाजपा की गाड़ी तो वहीं वादों के जरिए मतदाताओं को साधने में लगी कांग्रेस

doonprimenews

सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसलने से गंगनहर में गिरा किशोर, घर में मचा कोहराम

doonprimenews

Uttarakhand Chardham Yatra 2024- बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में खुलेंगे, बसंत पंचमी के शुभअवसर पर कपाट खुलने की तिथि तय की गई घोषित

doonprimenews

Leave a Comment