Demo

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के विरोध में पंडा पंचायत और प्रभावित अनशन पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है की उनका यह अनशन अनिश्चितकालीन है जिस दिन प्रशासन उनकी मांगे मान लेगा उस दिन उनका अनशन भी खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :आज नई दिल्ली दौरे पर सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात, मांगेंगे इन मुद्दों पर सहयोग*

इसी कड़ी में आज कार्मिक अनशन का 11वां दिन है। इस मौके पर भारत के आखिरी गांव माणा के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।उन्होंने कहा की मास्टर प्लान के नाम पर सभी को गुमराह किया गया है। अभी तो केवल धरना प्रदर्शन है अगर जरूरत पड़ी तो विरोध करने के सारे हथकंडे अपनाये जाएंगे।अनशन में मातृशक्ति आशा सयाना,लक्ष्मी डंगवाल, सिद्धि पुरोहित, तनुजा पंचभाई,सुषमा ध्यानी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply