Demo

उत्तरकाशी जिले के पुरोला और बड़कोट में दो स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. पुरोला के छाड़ा खढ़ में बादल फटने से कई घर और होटल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बड़कोट के गंगनानी में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. दोनों स्थानों पर कई गाड़ियां भी मलवे में दब गई हैं.

बादल फटने की घटनाओं में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़े  – गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस विश्नोई के नाम से मांगी 01 करोड़ की फिरौती , पढ़िए पूरी खबर

बादल फटने की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

बादल फटने की घटनाओं से उत्तराखंड में एक बार फिर आपदा की आशंका बढ़ गई है. राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं.

Share.
Leave A Reply