Doon Prime News
haridwar

Haridwar :मोबाइल से रील बना रहे थे किशोर, तभी शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए,मौके पर पहुंचे लोगों को मिले कटे अंग

खबर मोबाइल से रील बनाते समय शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को घटनास्थल से ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी दो अलग-अलग परिवारों के सिद्धार्थ सैनी (16) और शिवम (17) गांव के पास स्थित डोसनी पुल पर गए थे।


वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों किशोर जब अपने मोबाइल से रील बना रहे थे तभी रेलवे ट्रैक पर शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और दोनों तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। तुरंत लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उनको किशोरों के कटे अंग ही मिले। जानकारी मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला भी पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand Big Breaking- तगड़े मानसून के बीच खेतों में काम करते समय चार लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, चारों को ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती*


बता दें की इसी बीच देर शाम को ही लक्सर स्टेशन पर एक महिला प्लेटफॉर्म से उतरकर ट्रैक पार कर रही थी। तभी वहां दरभंगा एक्सप्रेस आ गई, लोगों ने महिला को आवाज देकर रोकना चाहा, लेकिन मालगाड़ी की आवाज में उसे सुनाई नहीं दी और महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। करीब 55 वर्षीय महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

Related posts

खेल मंत्री अरविंद पांडे ने वंदना कटारिया राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का किया उद्घाटन

doonprimenews

Haridwar :दिव्या आध्यात्मिक महोत्सव में बोले यूपी के डिप्टी सीएम- सनातन पर हमला करने वाले मिट गए, लेकिन सनातन की पताका आज विश्वभर में फहरा रही है

doonprimenews

Haridwar :लैंड जिहाद को लेकर सांसद महामंडलेश्वर साक्षी महाराज का बड़ा बयान, कहा -लैंड जिहाद रोकने के लिए बनाया जाए कड़ा कानून,उत्तराखंड देवताओं और संतो की भूमि है

doonprimenews

Leave a Comment