Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Breaking- हाथियों का झुंड आने से राहगीरों में मची अफरा तफरी, देखिए तस्वीरें

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Kotdwar-Pauri National Highway पर गुरुवार को Siddhabali Temple के सामने हाथियों का झुंड अचानक आ धमका। जहां पर एक के बाद एक हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गए और काफी देर तक वहीं रुके रहे।

बता दे की जिसके बाद हाथियों के झुंड को देखते ही वहां राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही तुरंत Forest department की टीम ने ट्रैफिक रोका। इस दौरान करीब 30 मिनट तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

साथ ही वही इस दौरान राहगीरों ने हाथियों का वीडियो भी बनाया। लेकिन फिर भी काफी देर तक हाथियों का झुंड टस से मस नहीं हुआ। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

हालांकि, फिर भी काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने हाथियों को नीचे Khoh River में खदेड़कर हाईवे पर यातायात सुचारू किया।

साथ ही वही यह भी बताया गया कि Siddhabali Temple के सामने Tilwadhang Forest Check Post के पास से हाथियों का नदी में जाने का पारंपरिक रास्ता है। कहा की कोटद्वार क्षेत्र से हाथी Corbett और Rajaji Park में आते जाते रहते हैं। Khoh River हाथियों के पानी पीने का पसंदीदा स्थल है। ऐसे में Khoh River के तट पर और Kotdwar Dugadda के बीच हाईवे पर आवाजाही संभलकर करने की जरूरत है।

Related posts

ऋषभ पंत की हालत में हो रहा सुधार,अब नई दिल्ली या मुंबई शिफ्ट करने की हो रही चर्चा

doonprimenews

खुशखबरी: Uttarakhand पुलिस विभाग में हुए इतने promotion, देखिए पूरी List

doonprimenews

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय यूथ पार्लियामेन्ट का शुभारम्भ, उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूरी थी मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष ने देशभर से आये युवा सांसदांे को सम्बोधित किया

doonprimenews

Leave a Comment