खबर उत्तराखंड से जहाँ आज मंगलवार को भी मौसम के बदला-बदला रहने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ ही बिजली चमकने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिनों तक राज्य में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में हल्की से लेकर तेज बारिश की संभावना है।
बता दें की मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस बार मानसून 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा। लेकिन इससे पहले बुधवार और गुरुवार को प्री मॉनसून अच्छी बारिश हो सकती है। पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ही हवाएं भी चलने के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़े –
जी हाँ,मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम का अपडेट लेकर यात्रा करने की हिदायत दी है। बरसात के मौसम के मद्देनजर केदारनाथ धाम में एहतियातन तीर्थयात्रियों की संख्या कम करने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है।