Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और भीषण गर्मी बेहाल कर रही है। बता दे की पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा भी हो रही है। वहीँ Cyclonic storm Biparjoy का आज से उत्तराखंड में भी असर दिख सकता है। जिसको देखते हुए Weather department ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई है.
वहीँ, Uttarakhand में इस वक्त चार धाम यात्रा चल रही है, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान मे IMD Alert के बाद यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले मौसम का अपडेट जरूर ले, वहीं मौसम विभाग का भी कहना है कि 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी साथ ही Biparjoy को लेकर Yellow Alert भी जारी किया है
साथ ही वही, Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami ने चक्रवाती तूफान Biparjoy को लेकर कहा है कि Weather Department की चेतावनी को ध्यान में रखकर एतिहात बरत रहे है , पहले भी मौसम के खराब होने पर यात्रियों से अपील की गई थी की यात्रा रोक दें,
साथ ही वही, CM Dhami ने एक बार फिर से अपील की है कि मौसम की पूर्व जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें.