Demo

आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Najibabad (Bijnor) में Nagina Dehat Police Station Area के Village Nandkar के ग्राम प्रधान के पौत्र के नामकरण संस्कार समारोह में टेंट गाड़ने गए 2 युवकों की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जिसके बाद इस बात की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और नामकरण समारोह की खुशियों में भी रंग में भंग पड़ गया।

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि रविवार को Bundki Marg स्थित Nandkar के ग्राम प्रधान के पौत्र का नामकरण समारोह गांव के ही एक banquet hall में चल रहा था। बता दे की बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर का प्रबंध किया गया था। इस कार्यक्रम में Tent worker Nagina Dehat police station क्षेत्र के ही गांव बेदारवक्तपुर उर्फ चुंडैली निवासी Ashok Kumar उर्फ Pankaj (25), पुत्र Mehar Singh Saini और दीपू (25), पुत्र श्याम सिंह की करंट लगने से मौत हो गई।

Share.
Leave A Reply