Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand :24घंटे के भीतर 10लाख यूनिट और बढ़ी बिजली की मांग, गर्मी बढ़ने के साथ और बढ़ सकती है मांग, कटौती हुई शुरू

बड़ी खबर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर बिजली की मांग में सीधे 10 लाख यूनिट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गर्मी बढ़ने के साथ मांग और बढ़ सकती है। बिजली किल्लत के बीच बृहस्पतिवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में एक से दो घंटे की कटौती की गई।


जी हाँ,जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही, बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को प्रदेश में एक दिन की बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट थी, जो बृहस्पतिवार को बढ़कर पांच करोड़ 10 लाख यूनिट पहुंच गई। 24 घंटे के भीतर बिजली की मांग में 10 लाख यूनिट की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जबकि मांग के सापेक्ष यूपीसीएल के पास अभी चार करोड़ 70 लाख यूनिट तक बिजली मुहैया है।


बता दें की करीब 50 से 60 लाख यूनिट बाजार से खरीदनी पड़ रही है। उधर, बिजली की कमी से हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में लगातार दूसरे दिन एक से दो घंटे की कटौती की गई है। यह कटौती ग्रामीण इलाकों में की गई है। माना जा रहा कि आने वाले दिनों में बिजली की मांग नए रिकॉर्ड पर पहुंच सकती है, जिसकी वजह से बिजली कटौती छोटे कस्बों और शहरों तक भी पहुंच सकती है।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :इन मंदिरों में अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड हुआ लागू, अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों का प्रवेश होगा वर्जित*

हालांकि, यूपीसीएल प्रबंधन का दावा है कि बाजार से लगातार बिजली की उपलब्धता का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार के लिए भी शॉर्ट टर्म टेंडर से बिजली खरीदी गई है।

Related posts

उत्तर भारत भौगोलिक संकेतांक (जीआई )महोत्सव में उत्तराखंड ने हासिल किया प्रथम स्थान

doonprimenews

Uttarakhand Weather Update- सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में अब खलल डालेगा मौसम, क्योंकि अगले 3 दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट किया गया है जारी

doonprimenews

Uttarakhand Weather Update- प्रदेशभर में आज मौसम रहेगा बिल्कुल साफ, सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की है संभावना, पढ़िए और जानिए अब कब पड़ेगी बर्फबारी

doonprimenews

Leave a Comment