दिनांक: 22-05-23 को वादी नितिन सैनी पुत्र जिनेश्वर सैनी निवासी ग्राम प्रतीकपुर धर्मावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून के द्वारा चौकी धर्मा वाला थाना सहसपुर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि उनके चौकीदार सूरजपाल के द्वारा उनके फार्म हाउस के ऑफिस से लॉकर तोड़कर कैश चुरा लिया है। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 139/2023 धारा 381 भादवि बनाम सूरजपाल पुत्र अमर पाल निवासी बिरसिंहपुर कुरावली मैनपुरी (उ0प्र0) पंजीकृत किया गया एवं विवेचना प्रारंभ की गई।घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ’के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की मदद से अभियुक्त सूरजपाल को आज दिनांक 27-05-2023 को समय करीब 11ः00 बजे आईएसबीटी देहरादून से चोरी गए 2,48,210/- रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।*पूछताछ का विवरण*:- पूछताछ के दौरान अभियुक्त सूरजपाल द्वारा बताया गया कि मैं नितिन सैनी के फार्म हाउस पर चौकीदारी करता हूं फार्म हाउस के मालिक द्वारा ऑफिस में जिस स्थान पर रुपए रखे जाते थे मुझे उसकी जानकारी थी मौका देखकर मैंने वहां से 3,00,000/-रू0 चुरा लिए, चोरी करने के बाद मैं देहरादून से ऋषिकेश घूमने चला गया तथा आज आईएसबीटी से बस में बैठकर दिल्ली जाने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये रू0 3,00,000/- में से कुछ रुपए घूमने फिरने में खर्च कर लेना बताया गया, शेष चोरी के रुपए 248210/- अभियुक्त के कब्जे से बरामद किये गये।
यह भी पढ़े -*Breaking News- आबकारी विभाग के 3 अधिकारीयों को किया गया निलंबित , जाने क्या रही वजह*
*नाम पता अभियुक्त* :- 01: अमर पाल निवासी बिरसिंहपुर कुरावली मैनपुरी (उ0 प्र0) उम्र 19 वर्ष।
*आपराधिक इतिहास*:-अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है
*बरामदगी माल*
1- रू0 2,48,210/- नगद*
पुलिस टीम*
1- श्री गिरीश सिंह नेगी थानाध्यक्ष थाना सहसपुर
2- एसआई भरत सिंह रावत प्रभारी चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर
3- कांस्टेबल मनदीप गिरी
4- कांस्टेबल आशीष राठी
5- कां0 जितेन्द्र कुमार एसओजी ग्रामीण