Doon Prime News
chamoli

Hemkund Saheb :राज्यपाल और सीएम धामी रहे मौजूद,पंच प्यारों की अगुवाई में ऋषिकेश गुरूद्वारे से गोविंदघाट रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था

हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई को कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो जाएगी। आज 250 सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा से गोविंदघाट के लिए रवाना हुआ। राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल (सेनि.) सरदार गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जत्थे को शुभकामनाएं दीं और रवाना किया।


जी हाँ,इससे पहले उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ गुरुद्वारे में अरदास की। हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं।


बता दें की ऋषिकेश गुरुद्वारे से रवाना होकर बुधवार शाम को तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ पंच प्यारे गोविंदघाट गुरुद्वारे में पहुंचेंगे। 18 मई को यहां से पंच प्यारे घांघरिया के लिए प्रस्थान करेंगे और 19 को हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे।

यह भी पढ़े –*Chamoli :आर्मी की मधुर बैंड धुनों के साथ आज अपने मंदिर के लिए रवाना हुई चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की डोली,20मई को खुलने है श्रद्धालुओं के लिए कपाट*


वहीं 20 मई को विधि-विधान से हेमकुंड साहिब के कपाट छह माह के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब के समीप स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी उसी दिन श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।

Related posts

Chamoli :सोशल मीडिया में भोटिया जनजाति पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, 2016में भी कर चूका है जानबूझकर ऐसी हरकत

doonprimenews

जोशीमठ से किमाणा जा रहा था,वाहन हुआ हादसे का शिकार 12 से ज्यादा लोग थे सवार

doonprimenews

Gopeshwar :अचानक टूटा 180फुट लंबा बैली ब्रिज,चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती छह ग्रामीण गांवों की आवाजाही हुई बंद

doonprimenews

Leave a Comment