Doon Prime News
uttarakhand

Chardham Yatra 2023:अब तक हो चुके 30लाख से ज्यादा पंजीकरण,बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह

खबर,चारधाम यात्रा में बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। केदारनाथ यात्रा के लिए प्रतिदिन पंजीकरण का आंकड़ा 30 हजार से अधिक पहुंच गया है। इस कारण सरकार को भीड़ नियंत्रण करने के लिए पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ रही है। सरकार ने 15 मई तक नए पंजीकरण पर लगी रोक को 24 मई तक बढ़ा दिया है।

जी हाँ,15 मई तक चारधाम यात्रा में अब तक 30 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए 15 से 24 मई तक 2.79 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। केदारनाथ में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सीमित व्यवस्था है।

दरअसल,केदार घाटी में लगातार मौसम खराब होने से बारिश व बर्फबारी हो रही है। इसे देखते हुए सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए पंजीकरण पर रोक लगाई है। हालांकि आफलाइन काउंटर पर यात्रियों को पंजीकरण की सुविधा मिल रही है। जिससे बिना पंजीकरण के आने वाले यात्री चारधामों के दर्शन किए बगैर वापस न लौटे।

बता दें की 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में आठ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। प्रतिदिन धामों में दर्शन करने वाले श्रदुधालुओं की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में चारधामों में रोज लगभग 40 हजार यात्री दर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -*UKSSSC :उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया सचिवालय रक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड*

चारधामों के लिए हो चुके इतने पंजीकरण

धाम पंजीकरण की संख्या

केदारनाथ 1040881

बदरीनाथ 881487

यमुनोत्री 539492

गंगोत्री 489706

Related posts

जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का लिया जायजा

doonprimenews

अब uttrakhand Roadways की बसों में आसानी से यात्री कर सकेंगे cashless payment, पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

Uttarakhand Weather Update- उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया Yellow alert, Dehradun में भी देर रात से रुक-रुक कर हो रही है तेज बारिश

doonprimenews

Leave a Comment