Doon Prime News
uttarakhand

यहां एसबीआई मैनेजर और गार्ड के बीच हुआ विवाद, तैश में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, बैंक में अफरा-तफरी का माहौल।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि धारचूला में एसबीआई मैनेजर और गार्ड के बीच विवाद हो गया। गार्ड ने तैश में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। वहीं, घटना से बैंक में अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें – *भारत की बेटी बनेगी ब्रिटेन के नए राजा प्रिंस चार्ल्स के ताजपोशी की साक्षी, आज होगा लंदन में कार्यक्रम।*

आपको बता दें कि मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गार्ड देहरादून दीपक छेत्री को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं, डॉक्टर के मुताबिक मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं।

Related posts

जोशीमठ की बसावत के साक्षी कल्पवृक्ष पर अब मंडराने लगा खतरा,आदिगुरु शंकराचार्य ने वृक्ष के नीचे गुफा में बैठकर की थी तपस्या

doonprimenews

Dehradun : साइबर सेल का सराहनीय कार्य, युवक ने ऑनलाइन ऐसे गवा दिए थे 6 लाख रुपए, अब साइबर सेल ने लौटाई राशि

doonprimenews

देहरादून के इन 5स्पा सेंटर में अनियमितताएं पाए जाने पर मालिकों को थाने में बुलाकर करी गई पूछताछ

doonprimenews

Leave a Comment