Demo

बड़ी खबर केदारनाथ धाम में सोमवार तड़के से रुक-रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 11 बजे धाम जा रहे करीब नौ हजार यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया था। आज मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद ही यात्रियों को धाम भेजा जाएगा। सोमवार को कुल 6048 श्रद्धालु धाम भेज दिए गए थे जिनमें से शाम तक अधिकांश पहुंच चुके थे।


जी हाँ,केदारनाथ धाम में मौसम के अधिक खराब होने पर तिलवाड़ा से फाटा तक करीब ढाई हजार, सीतापुर से सोनप्रयाग तक करीब छह हजार और गौरीकुंड में लगभग 500 यात्रियों को रोका गया था।

यह भी पढ़े -*उत्तराखंड में आज भी खराब रहेगा मौसम,यात्रियों और वाहन चालकों को भी सावधान रहने और संभव हो तो यात्रा स्थगित करने की सलाह ।*


बता दें की यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में सुबह से ही बारिश हो जारी है। लेकिन मौसम की बेरुखी पर तीर्थयात्रियों की आस्था भारी पड़ रही है। बारिश के बीच पांच किमी की चढ़ाई चढ़ कर यात्री यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं।

Share.
Leave A Reply