Doon Prime News
Uncategorized

नहीं रहे पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह (Tarek Fatah )लम्बे समय से चल रहे थे बीमार,खुद को बताते थे पंजाब का शेर और हिंदुस्तान का बेटा

बड़ी खबर पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक और स्तंभकार तारिक फतेह (Tarek Fatah) का सोमवार को निधन हो गया।वह 73 साल के थे।वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी बेटी नताशा ने तारिक के निधन की पुष्टि की है।


जी हाँ,तारिक की बेटी नताशा ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का शेर,हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी,सच्चाई का पैरोकार, न्याय के लिए लड़ने वाला,दबे-कुचलों और शोषितों की आवाज,तारिक फतेह ने अपनी क्रांति का बैटन पास कर दिया है।उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे।


बता दें की फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने तारिक फतेह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सिर्फ एक ही था तारिक फतेह। जाबांज, मजाकिया, विचारक, बेहतरीन वक्ता और निर्भीक योद्धा।तारिक, मेरे भाई आपको एक करीबी दोस्त के रूप में पाकर खुशी हुई थी।


एक पाकिस्तानी टीवी चैनल में खोजी पत्रकारिता करने से पहले 1970 में उन्होंने कराची सन नाम के अखबार में रिपोर्टिंग की। उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा बाद में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और सऊदी अरब में सेटल हो गए। 1987 में फतेह कनाडा आ गए।


तारिक फतेह का जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था।उनका परिवार बंबई (अब मुंबई) का रहने वाला था, लेकिन बंटवारे के बाद कराची चला गया था।उन्होंने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में पत्रकारिता में आ गए।

यह भी पढ़े -*Dehradun :अब नहीं बनेगी भनियावाला से जौलीग्रांट तक एलिवेटेड रोड,फोरलेन हाईवे में किए गए कुछ बदलाव*


वहीं फतेह इस्लाम को लेकर अपने प्रोग्रेसिव विचारों और पाकिस्तान पर उनके कड़े रुख के लिए जाने जाते थे।वह कई बार बीजेपी की अगुवाई में एनडीए सरकार का समर्थन भी कर चुके हैं।

Related posts

देहरादून में नाबालिक बच्ची ने गढी अपने ही अपहरण की झूठी कहानी,नये स्कूल में एडमिशन कराने से थी नाराज, जानिए पूरा मामला

doonprimenews

दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई ,ड्यूटी में तैनात 5 डॉक्टरों को हटाया

doonprimenews

ऋतुराज गायकवाड़ की शर्मनाक हरकत, ग्राउंड स्टाफ को नही खींचने दी फोटो, भगा दिया दूर,देखिए वीडियो

doonprimenews

Leave a Comment