Demo

खबर चंपावत से जहाँ एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा की मौत हो गई। चंपावत से 12 किलोमीटर दूर च्यूराखर्क गांव की रहने वाली छात्रा को आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने तैयारी हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े –*Rishikesh में Traffic जाम बना लोगों के लिए मुसीबत, लगातार हुई सड़कें वाहनों से पैक।*

बता दें की सीएमओ डॉक्टर केके अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एंटीजन जांच में छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी।

Share.
Leave A Reply