Doon Prime News
uttarakhand

दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज,केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी, पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य हुआ प्रभावित

बड़ी खबर,उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम बदला और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में शाम तक रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हुआ। जबकि निचले इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। पिछले 19 दिन से केदारनाथ क्षेत्र में आए दिन बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण यहां लिनचोली से केदारनाथ तक तीन से सवा तीन फीट तक नई बर्फ जम चुकी है।


बता दें की उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है। देहरादून में आमतौर पर मौसम साफ रहने के साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़े –*आईएफएस राजीव भरतरी मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश, मंगलवार को दिया जाए भरतरी को PCCF पद पर चार्ज*


वहीं तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी आशंका है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।


हंसलिंग, राजरंभा, नाग्निधुरा, पंचाचूली की चोटियों पर लगातार हिमपात हो रहा है। रविवार को निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Related posts

उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित किया चिंतन शिविर

doonprimenews

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा,413केंद्रों में 1.30लाख उम्मीदवार हुए शामिल

doonprimenews

Uttarakhand News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में किया रोड शो, नारी शक्ति वंदन महोत्सव में हुए शामिल

doonprimenews

Leave a Comment