आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Kannauj District में saurikh police station area के नगला सरदार गांव में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे की गला दबा कर हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं, Shyamveer Singh, resident of Nagla Sardar village (37) पुत्र Sadan Singh RCL Company में ट्रक चलाता था। कुछ दिन पूर्व डेढ़ बीघा जमीन भाई राजवीर सिंह को दे दी थी। जो बड़े भाई Ramveer Singh को नागवार गुजरी और शनिवार की रात अन्य साथियों के साथ पथराव करते हुए टकोरा से गेट को तोड़कर घर में घुसकर छत पर सो रहे Shyamveer Singh की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे Additional Incharge Inspector Radheshyam ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद से भाई परिजनों के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया।