Doon Prime News
haridwar

Haridwar :राहुल गांधी की और बढ़ी मुश्किलें,पटना के बाद अब हरिद्वार न्यायालय में मानहानि का वाद हुआ दायर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। राहुल गांधी की पहले लोकसभा से सदस्यता खत्म हुई। अब हरिद्वार न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का वाद दायर हुआ है। वाद आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया की ओर से दायर किया गया है।


जी हाँ,हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह की अदालत में मानहानि के वाद को प्रकीर्ण वाद के रूप में स्वीकार करते हुए 12 अप्रैल को सुनवाई निर्धारित की है। कमल भदौरिया ने वाद में कहा कि आरएसएस देश में आपदा और कठिन से कठिन परिस्थितियों में आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देता है। जिससे उनकी भावनाएं आरएसएस के साथ जुड़ी हैं।


बता दें की राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 में कुरुक्षेत्र अंबाला में एक बयान में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था। यह भी कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। हाथों में लाठियां लेते हैं। शाखा लगाते हैं। 2 से 3 सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़े –*श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह का हुआ रंगारंग समापन, छात्रों ने बढ़ -चढ़कर किया प्रतिभाग, देखें तस्वीरें*


वहीं कनखल के रुद्र विहार निवासी कमल ने वाद में कहा कि राहुल गांधी के बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते वो आहत हुए हैं। राहुल गांधी के बयान को उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कृत्य बताते हुए हरिद्वार न्यायालय में वाद दायर किया है। वाद कमल भदौरिया के अधिवक्ता अरुण भदौरिया की ओर से दाखिल किया गया है।

Related posts

Roorkee :चलती कार में स्टंट करना दो युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर ऐसे सिखाया सबक

doonprimenews

खानपुर पुलिस के हाथ लगा कुख्यात गैंग का अपराधी,सुनसान सड़क पर वाहन सवार लोगों को निशाना बनाकर करते थे अवैध वसूली

doonprimenews

Roorkee :दवाई लेकर घर लौट रही थी दुष्कर्म पीड़ित युवती, आरोपी ने किया एसिड अटैक, बुरी तरह झुलसी

doonprimenews

Leave a Comment