Demo

आप सभी को तो पता ही होगा कि इस वक्त पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. तो वहीं खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक बार फिर पाकिस्तान का Forex Reserves भी घटने लगा है. बताया जा रहा है कि Pakistan के पास अब 4.2 billion dollar forex reserve ही बचा है. Pakistan को अपनी economy बचाने के लिए और ज्यादा कर्ज की जरूरत है. इसके लिए वह International Monetary Fund (IMF) और खाड़ी देशों की तरफ देख रहा है. Pakistan के सामने एक और बड़ी समस्या है कि उसने पहले से ही बहुत ज्यादा कर्ज ले रखा है. कई ऐसे कर्ज हैं जिनको चुकाने की डेडलाइन आ चुकी है. तो वही इसी बीच पाकिस्तान के लिए चीन फरिश्ता बनकर सामने आया है. कहा जा रहा है कि चीन ने 2 Billion के कर्ज पर पाकिस्तान को राहत दे दी है.

बता दें कि Pakistan को इस वक्त और कर्ज की जरूरत है, ऐसे में वह पहले से लिया हुआ कर्ज क्या ही चुकाएगा. इस बीच, चीन ने पाकिस्तान को जो 2 अरब डॉलर का कर्ज दिया था, उसको चुकाने की मियाद चीन ने बढ़ा दी है और पाकिस्तान को बड़ी राहत दे दी है. चीन ने पाकिस्तान के 2 Billion के कर्ज को रोलओवर कर दिया है.

साथ ही वही, Pakistan के Finance Minister Ishaq Dar ने कहा कि चीन ने पाकिस्तान के मेच्योर 2 Billion के लोन को रोल ओवर कर दिया है. Pakistan को कर्ज चुकाने के लिए और ज्यादा वक्त मिल गया है. पाकिस्तान को इसकी सख्त जरूरत थी क्योंकि कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्तान के पास वैसे भी पैसे नहीं हैं.

वहीं, एक तरफ Pakistan, IMF से कर्ज पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है, लेकिन वह कुछ हासिल नहीं कर पा रहा है. Pakistan और IMF के बीच 1.1 Billion के कर्ज को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है. IMF ने पाकिस्तान के सामने तमाम शर्तें रख दी हैं जिन्हें पूरा करना पाकिस्तान के बस की बात नहीं लग रही है. कर्ज के चक्कर में पाकिस्तान को कई चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं.

Share.
Leave A Reply