Demo

इस वक्त की खबर उत्तराखंड से है जहां मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है।जिसके चलते आज सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा के पास भारी मात्रा में बर्फ खिसककर रास्ते पर आ गई। जिसके कारण फुटपाथ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आवाजाही रोक दी गई।


आपको बता दें कि चार धाम यात्रा शुरू होने के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है। जिसके कारण इन दिनों केदारनाथ धाम में बर्फ हटाने का कार्य जोरों -शोरों में है। परंतु बीते दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के चलते मुश्किलें और बढ़ चुकी हैं।

यह भी पढ़े -*खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार, उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, ऊधमसिंह नगर से देहरादून तक रखी जा रही विशेष निगरानी*


ऊखीमठ के उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने जानकारी दी है कि गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा जो कि एक हिमखंड जोन है, वहां से पहाड़ से खिसककर बर्फ रास्ते पर आ गई है।क्षेत्र में लगातार बर्फ गिर रही है, जिससे पहले से जमी बर्फ के नई बर्फ के दबाव के कारण खिसकर नीचे आ रही है।

Share.
Leave A Reply