Demo

खबर हरिद्वार से आ रही है जहाँ प्रोजेक्ट के सिलसिले में राजस्थान से अपने प्रोफेसर के साथ आए आईआईटी के छात्रों में से एक छात्र चंडीघाट के पास गंगा स्नान समय डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगा से शव को बरामद कर लिया।


आपको बता दें की रविवार को हुए इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र गंगा में डूबता नजर आ रहा है। पानी में एक और छात्र भी जाता दिखाई दे रहा है, लेकिन इससे पहले वह आगे बढ़ता दूसरा साथी अचानक बहुत तेजी से नदी के बहाव में बहता चला गया।

यह भी पढ़े –

Oppo Find N2 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, यहां जाने इसकी लॉन्चिंग डेट।


दरअसल,छात्र का यह डूबने का वीडियो उसके साथी ने बनाया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद छात्र का शव निकाला। श्यामपुर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया।

Share.
Leave A Reply