Doon Prime News
rudraprayag

रेल परियोजना से प्रभावित रुद्रप्रयाग के मरोड़ा गांव का किया जायेगा विस्थापन, कई घर हुए जमींदोज,सभी प्रभावितों को रेलवे वितरित करेगा मुआवजा

खबर उत्तराखंड से जहाँ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित अगस्त्यमुनि ब्लाक के मरोड़ा गांव का जल्द ही विस्थापन किया जाएगा। जी हाँ,प्रशासन को प्रभावितों के लिए मुआवजा वितरण के लिए 21 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। एक सप्ताह बाद प्रभावित को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


आपको बता दें की जिला मुख्यालय से 17 किमी की दूरी पर स्थित मरोड़ा गांव रेल परियोजना से प्रभावित है। आलम यह है कि भारी भू-धंसाव के चलते गांव के कई घर जमींदोज हो चुके हैं जबकि कई घरों पर मोटी दरारें पड़ी हुई है। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने गांव को खाली कर वहां रह रहे परिवारों को विस्थापन की तैयारी शुरू कर दी है।


गांव में रहने वाले सभी 70 परिवारों को मुआवजे के तौर पर बांटे जाएंगे। इसके लिए रेलवे की ओर से प्रशासन को 21 करोड़ रुपए दिए गए हैं जो प्रभावित परिवारों को वर्तमान सर्किल रेट से बढ़े हुए मुआवजे के रूप में वितरित किया जाएगा।

यह भी पढ़े –*5 जनवरी को लॉन्च होगा Infinix Note 12i, इसके फीचर्स जान आप भी चाहेंगे इसे खरीदना*


वहीं वर्तमान समय में अन्यत्र रह रहे करीब 27 परिवारों को किराये की राशि दी जा रही है जबकि 10 से 12 परिवारों के लिए टिनशेड़ बनाए गए हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि मरोड़ा गांव में 70 परिवार प्रभावित हैं। उनके लिए रेलवे से बात कर पूरी तरह से विस्थापन की प्रक्रिया शुरू की थी।

Related posts

रुद्रप्रयाग दौरे पर जनपद प्रवास के दौरान भ्रमण पर निकले सीएम धामी, चाय के साथ लोगों ने की चर्चा बताई अपनी समस्याएं

doonprimenews

Rudraprayag :भूस्खलन के बाद गौरीकुंड में हाईवे किनारे से हटाई गई अस्थायी रूप से बनाई गई 40दुकानें, प्रशासन ने 150दुकानों को किया चिन्हित

doonprimenews

Gaurikund Landslide :मुनिकटिया के पास मंदाकिनी नदी किनारे मिला एक युवती का शव,लापता 15लोगों की तलाश जारी

doonprimenews

Leave a Comment