Doon Prime News
sports

2016 में सीमित ओवर क्रिकेट में कप्तानी के लिए आतुर थे कोहली, तब शास्त्री ने कोहली से धोनी को लेकर कही थी ये बड़ी बात

खबर खेल जगत से जहाँ भारतीय टीम में मौजूदा समय में कप्तानी को लेकर काफी चुनौतियां हैं। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से अब बीसीसीआई स्प्लिट कैप्टेंसी पर विचार कर रहा है। हालांकि, छह-सात साल पहले भी ऐसा समय आ चुका है जब टीम इंडिया में स्प्लिट कैप्टेंसी हुआ करती थी। तब टेस्ट में कप्तान विराट कोहली थे, जबकि वनडे-टी20 की कमान धोनी संभाल रहे थे। तब ऐसा वक्त भी आया था जब कोहली वनडे-टी20 में कप्तानी संभालने को बेताब थे। ऐसा हम नहीं बल्कि भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड- माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में लिखा है।

जी हाँ,श्रीधर ने यह किताब क्रिकेट के लेखक आर कौशिक के साथ मिलकर लिखी है। धोनी ने 2014 के आखिर में टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद वह सिर्फ व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान रह गए थे। किताब में लिखा गया है कि 2016 में कोहली सीमित ओवर क्रिकेट में कप्तानी करने को भी आतुर थे, लेकिन रवि शास्त्री के समझाने पर कोहली शांत हुए थे। शास्त्री के बीच में पड़ने से मामला शांत हो गया था।

आपको बता दें की श्रीधर ने किताब में इस बात की ओर इशारा किया है कि कैसे कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान बनने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने लिखा है- 2016 में एक समय था जब विराट व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भी कप्तान बनना चाहते थे। उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही जिससे पता चलता है कि वह कप्तानी करना चाहते थे। उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही जिससे पता चलता है कि वह कप्तानी करना चाहते थे। हालांकि, शास्त्री ने मामले में हस्तक्षेप किया और कोहली को सलाह दी कि वह धोनी के खुद कप्तानी सौंपने का इंतजार करें। एक दिन शास्त्री ने कोहली को फोन किया और कहा कि कोहली धोनी ने आपको खुद टेस्ट की कप्तानी दी है। आपको उनका सम्मान करना होगा। जब समय सही होगा वह आपको सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी मौका देगा। तब तक अगर आप उनका सम्मान नहीं करते हैं, तो भविष्य में आपको भी टीम से सम्मान नहीं मिलेगा। आपको भी मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको उसके पीछे भागने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े -*Lenovo Tab P11 5G- अगर आप भी बना रहे हैं टैबलेट खरीदने का प्लेन, तो लेनोवो का यह टैब है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन*

वहीं धोनी ने 2016 के आखिर में वनडे-टी20 की कप्तानी भी छोड़ दी थी। तब विराट तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन गए थे। हालांकि, काफी विवादों के बाद 2020 में कोहली को टी20 और वनडे की कप्तानी से हटाया गया। फिर 2021 में कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। फिलहाल रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में कप्तान हैं, जबकि टी20 में फिलहाल हार्दिक पांड्या को अगला कप्तान माना जा रहा है।

Related posts

एशिया कप 2022:पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान मुक़ाबले में आसिफ अली ने मारने को उठाया बल्ला अब फैंस कर रहे बैन करने की मांग

doonprimenews

दिल्ली कैपिटल्स में आया दुनिया का सबसे खतरनाक ओपनर, आते ही कर डाली ये मांग, सुनकर आएगी हंसी

doonprimenews

जानिए क्यों Rohit Sharma ने दिया अचानक Mohammaed shami को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लास्ट ओवर

doonprimenews

Leave a Comment