खबर उत्तराखंड से है जहाँ डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि नए साल पर आने वाले पर्यटकों से शालीनता से बात की जाए, लेकिन जो हुड़दंग करता पाया जाए उसे सख्ती के साथ नियमों का पाठ पढ़ाया जाए। यदि फिर भी न माने तो थाने ले जाएं।
जी हाँ,डीजीपी बृहस्पतिवार को चार जिलों (देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल) के ट्रैफिक प्लान की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग में दोनों रेंज के डीआईजी भी उपस्थित रहे। डीजीपी ने कहा कि जिलों ने जो ट्रैफिक प्लान बनाए हैं उन्हें जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार किया जाए। जो डायवर्जन, वन वे आदि व्यवस्था की गई है उसका ठीक से पालन कराया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए हर सीपीयू, घुड़सवार, ट्रैफिक पुलिस फोर्स को लगाया जाए।
आपको बता दें की नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में डीजे रात 10 बजे तक ही बजाए जा सकेंगे। जबकि, रेस्टोरेंट में खाना खाने और बार में जाम छलकाने का मौका रात 12 बजे तक मिलेगा। इस संबंध में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने टीम के साथ राजपुर रोड के सभी बार और रेस्टोरेंट में संभावित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी रेस्टोरेंट और बार मालिकों को आदेश की जानकारी दी गई। साथ ही आदेशों की कॉपी भी चस्पा कर दी गई है।
यह हैं निर्देश
यातायात प्रबंधन के लिए देहरादून, हरिद्वार से ऋषिकेश और मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी व हॉक मोबाइल तैनात किये जाएं।
होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही नैनीताल और मसूरी की ओर जाने दिया जाए।
जनपद पौड़ी, टिहरी गढ़वाल और देहरादून आपसी समन्वय से डायवर्जन प्लान तैयार करें।
यातायात व्यवस्था को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए।
घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट का भी उपयोग किया जाए।
जाम से निपटने के लिए डायवर्जन और वन-वे प्लान तैयार कर लें।
नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग और क्लैंपिंग की कार्रवाई की जाए।
जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अपने क्षेत्र की सुदृढ़ और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी।