आख़िरकार लोगों का इंतजार हुआ खत्म।मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज आज सोमवार को होगा। जी हाँ,विंटर लाइन कार्निवाल समिति के सचिव एवं एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने संचालन समितियों की बैठक लेकर तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही कार्निवाल में स्वयंसेवकों को तैनात करने की बात भी कही।
आपको बता दें की एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल में कार्यक्रम स्थलों पर स्वयंसेवक व्यवस्थाएं देखेंगे। ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स, पुरस्कार, विदाई, स्टॉल व्यवस्था, भोजन, रात्रि निवास, झांकी साज सज्जा के लिए समितियां और उप समितियां बनाई गई हैं। 26 दिसंबर को सुबह राजपुर-झड़ीपानी-बार्लोगंज में ट्रैकिंग के साथ ही बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी में लोग प्रतिभाग कर सकते हैं।
वहीं दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक झांकी शुरू होगी। दो बजे गांधी चौक पर सीआरपीएफ बैंड, तीन बजे आईटीबीपी बैंड, चार बजे पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थवाल मांगल गीत की प्रस्तुति देगीं। चार बजे कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। छह बजे टाउनहॉल में स्वर्णिमा गुसाईं का क्लासिक संगीत कार्यक्रम, सात बजे बंसती बिष्ट जागर की प्रस्तुति देंगी। आठ बजे स्टार नाइट में लखविंदर सिंह वडाली (वडाली ब्रदर) प्रस्तुति देगें।
यह भी पढ़े -*Sundar pichai- अगर आप भी करना चाहते हैं लाखों की कमाई, Google के ये 6 फीचर बस इस तरह करें यूज*
बता दें की इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल, दर्शन रावत, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अजय भार्गव, नंदलाल सोनकर, नागेन्द्र उनियाल मौजूद रहे।