सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से क्रिकेट में अपनी धाक जमाते जा रहे हैं। सूर्यकुमार लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। सूर्यकुमार यादव हाल फिलहाल में रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और इस वक्त वह मुंबई की टीम मैं शामिल है।
रणजी ट्रॉफी का 26 वा मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने उसी तरीके से बल्लेबाजी की जैसे वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने 80 बोलों में ताबड़तोड़ 90 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव की इस पारी में छक्के चौकों की बरसात भी हुई।
देखिए वीडियो-
.@surya_14kumar has taken off from where he left off. A 46-ball 50 with 10 fours and 1 six so far. #Ranjitrophy pic.twitter.com/14e8CTyvsE
— Jigar Mehta (@jigsactin) December 20, 2022
हैदराबाद के खिलाफ खेली गई इस 90 रन की पारी में सूर्या कुमार यादव ने एक छक्का और 15 चौके मारे। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट के नंबर वन खिलाड़ी है उन्होंने 42 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1408 रन बनाए है।